CM योगी ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन व टैबलेट, कहा- नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले को होगी जेल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती पर प्रदेश के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट तथा स्मार्टफोन (Tablets and Smartphones) प्रदान करने के कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार में यह स्पष्ट है कि राज्य में जो कोई भी युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्टेडियम में मौजूद छात्र-छात्राओं, उनके शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार में यह स्पष्ट है कि राज्य में जो भी युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी।
हमारी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक करने के साथ-साथ छात्रों को फर्जी डिग्री या फर्जी नियुक्ति पत्र देने का भी स्थान जेल है। 2017 से पहले हुई नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद चलता था। वहां तो एक खानदान के लोग वसूली पर निकल पड़ते थे। उन्होंने कहा कि जब सरकार की मंशा साफ होती है तो काम भी मजबूत दिखता है, सोच ईमानदार होती है तो काम मजबूत होता है।
उन्होंने कहा कि आज अटल जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे हमेशा हमें प्रेरित करते रहते हैं, उन्होंने कहा था कि सिद्धांतों के बिना राजनीति मौत का फंदा है, जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है, उसका जीवन प्रेरणादायक है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने इस मौके पर कहा कि डबल इंजन वाली सरकार में यूपी जिस तरह से आगे बढ़ रहा है।
जिस तरह से यह विकसित हो रहा है, उससे कहा जा सकता है कि अगर यूपी देश होता तो छठे नंबर पर होता। आज आपको टैबलेट और मोबाइल फोन (Tablets and Smartphones) मिल रहा है, इसके बाद आपके जीवन में बदलाव आएगा। अब आप एक पल में देश और दुनिया की हर अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं योगी जी को धन्यवाद दूंगा कि आज उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल देश के अन्य प्रांतों से बेहतर हैं, यहां बेहतर शिक्षा और सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया है, शिक्षा का स्तर ऊंचा किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS