बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा पर भड़के CM Yogi, बोले- ढिंढोरा पीटने वाले कर रहे लोकतंत्र का नुकसान

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा पर भड़के CM Yogi, बोले- ढिंढोरा पीटने वाले कर रहे लोकतंत्र का नुकसान
X
हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election) में जमकर हिंसा हुई। बताया जा रहा है कि सिर्फ मतदान वाले दिन करीब 20 लोग मारे गए। इस घटना पर यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पढ़ें पूरी खबर...

Uttar Pradesh Politics: 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पंचायत चुनाव (Panchayat election) के लिए मतदान हुआ, जो काफी रक्तरंजित रहा। चुनाव प्रचार के दौरान शुरू हुई हिंसा वोटिंग वाले दिन तक चली। ऐसा कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पश्चिम बंगाल में करीब 40 लोग मारे जा चुके हैं। इसको लेकर बीजेपी और टीएमसी एक-दूसरे पर जमकर व्यंग्य बाण चल रहे हैं। भाजपा ने इस हिंसा के लिए तृणमूल सरकार (Trinamool Government) की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) निर्मम हैं। अब इस हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी में हाल में नगर निकाय के चुनाव हुए थे। हमारे यहां करीब छह करोड़ मतदाता हैं। 707 नगर निकायों में चुनाव के दौरान किसी तरह की धांधली नहीं हुई। इस दौरान न कोई हिंसा हुई, न बूथ कैप्चरिंग हुई। दूसरी ओर, अभी आपने पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव देखा। जिस दिन वोटिंग थी, उस दिन तो 20 लोग मारे ही गए, काउंटिंग के दिन भी कई निर्दोष लोग मारे गए।" सीएम योगी ने आगे कहा कि जो लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं, वहीं लोग सबसे ज्यादा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में चाहे पंचायत चुनाव हो या जिला पंचायत चुनाव, निकाय चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, कोई हिंसा नहीं हुई और ना ही कोई बूथ कैप्चरिंग हुई।

Also read: Prayagraj में सीएम योगी ने दिया 76 गरीबों को फ्लैट, कहा- माफिया राज में नहीं था संभव

सोमवार को 696 मतदान केंद्रों पर दोबारा हुई थी वोटिंग

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीते शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में काफी बड़े स्तर पर हिंसा हुई, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी। वोटिंग के दौरान बैलेट बॉक्स लूटे गए। बैलेट पेपर में आग लगा दी गई और कई जगहों पर नेताओं ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भी बम से हमला किया। इसके बाद सोमवार को राज्य के 696 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग हुई थी।

Also read: CM योगी करेंगे गोरखनाथ और एम्स थाने के भवन का लोकार्पण, आधुनिक सुविधाओं से हैं लैस

Tags

Next Story