सीएम योगी की पहली कैबिनेट मीटिंग पूरी, लैब टेक्नीशियन की भर्ती का प्रस्ताव पास, इन 13 बड़े प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

सीएम योगी की पहली कैबिनेट मीटिंग पूरी, लैब टेक्नीशियन की भर्ती का प्रस्ताव पास, इन 13 बड़े प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
X
उत्तर प्रदेश में लैब टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को भरने के साथ आगरा-मथुरा और प्रयागराज में जल, नभ और थल तीनों को सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्रस्ताव पास हुआ है। इनके साथ कुल 14 बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आज एनेक्सी में यूपी सरकार (UP Government) की पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई। इसमें लैब टेक्नीशियन के खाली पड़े पदों को भरने (Lab Technician Recruitment) और आगरा-मथुरा (Agra Mathura) के साथ प्रयागराज (Prayagraj) में जल, नभ और थल तीनों को सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक में कुल 14 बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी है। यह जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak), वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (Tourism Minister Jaiveer Singh) ने प्रेसवार्ता में दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग में लैब टेक्नीशियन की भर्ती को लेकर प्रस्ताव पास हुआ है। 25 फीसद लैब टेक्नीशियन काम कर रहे हैं। उन्हें यह सुविधा दी जाएगी और बाकी पदों पर सीधी भर्ती से पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एक अन्य प्रस्ताव में लैब असिस्टेंट को टेक्नीशियन के पद पर प्रमोट करने का प्रस्ताव पास किया गया है। नियमावली में 25 फीसद पद प्रमोशन से भरे जाएंगे और शेष पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी।

जानिये कौन से अन्य 12 प्रस्ताव पास

1. गोपन विभाग में अब अपर मुख्य सचिव का पद स्वीकृत हुआ। ग्रेटर नोएडा में आयुर्विज्ञान संस्थान को 56 एकड़ जमीन दी गई.

2. पुलिस के लिए पिस्टल खरीदने की अनुमति दी गई. पर्यटन विभाग से भी प्रस्ताव पारित।

3. आगरा-मथुरा और प्रयागराज में जल, नभ और थल तीनों को सुविधा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. हेलीपैड बनाने का फैसला पीपीपी मोड पर होगा.

4. उत्तराखंड के अलखनंदा गेस्ट हाउस की जमीन पर नया पर्यटन हाउस बनाया जाएगा।

5. लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर स्थल के बगल में हेलीपैड का इस्तेमाल करने के लिए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर सहमति बनी है।

6. लखनऊ में नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के लिए नि:शुल्क जमीन सरोजनी नगर में आवंटित की गई है।

7. पुखरायां, घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई. यह 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल से बनेगा.

8. लखनऊ में एनसीडीसी के लिए मंजूरी मिली. पूरे भारत मे 6 सेंटर खुलेंगे. एक लखनऊ में भी खुलेगा.

9. लैब असिस्टेंट को टेक्नीशियन के पद पर प्रमोट करेन का प्रस्ताव पास. नियमावली में 25% पद प्रमोशन से भरे जाएंगे. 75% पर सीधी भर्ती होगी.

10. केजीएमयू में पुराने अधीक्षक आवास और सर्वेंट क्वॉटर के ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव पास।

11. आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास.

12. होमगार्ड्स अनुभाग में पिस्टल खरीद का प्रस्ताव पास.

Tags

Next Story