UP: सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, बोले- दिसंबर के अंत तक अयोध्या भव्य रूप लेगी...

UP: सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, बोले- दिसंबर के अंत तक अयोध्या भव्य रूप लेगी...
X
Ayodhya News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के दिन अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं। साथ ही, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की चर्चा की।

Ayodhya News: दिवाली के मौके पर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या खूब सजी है। हर तरफ जगमगाती लाईटें ही दिखाई दे रही हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ आज रविवार को हनुमान गढ़ी पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की। इसके बाद राम मंदिर गए। जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। फिर सीएम ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की चर्चा की।

'दिसंबर के अंत तक अयोध्या भव्य रूप लेगी'

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कारसेवकपुरम में कहा रामायण में हम जिस अयोध्या की कल्पना करते हैं वह अयोध्या नगरी हमें साक्षात दिखाई दे रही है। दिसंबर के अंत तक अयोध्या अपना भव्य रूप ले लेगी। अब अतिथि देवो भव की हमारी जिम्मेदारी है। सरकार अपनी जिम्मेदारी का वहन करेगी लेकिन हम भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं 22 जनवरी के बाद आज की तुलना में 10 गुना श्रद्धाल अयोध्या पधारने वाले हैं। बता दें कि रामलला के दर्शन के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। दिवाली की शाम वह गोरखपुर में प्रवास करेंगे।

बता दें कि अयोध्या दीपोत्सव 2023 में नया दिए जलाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में 22 लाख 23 हजार दिए जलाए जाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। इससे पहले पहले 18 लाख 81 हजार दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड था। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक सहित कई नेता और 50 से ज्यादा देशों के राजदूत अयोध्या दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:- Diwali 2023: PM Modi ने दी दिवाली की बधाई, कहा- यह पर्व जीवन में सुख और समृद्धि लाए

Tags

Next Story