यूपी कांग्रेस ने भाजपा को बताया 'भारत जलाओ पार्टी', राहुल गांधी बोले- नफरत के बुलडोजर पर सवार है बीजेपी

यूपी कांग्रेस ने भाजपा को बताया भारत जलाओ पार्टी, राहुल गांधी बोले- नफरत के बुलडोजर पर सवार है बीजेपी
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर नफरत और दहशत को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताई है तो वहीं यूपी कांग्रेस ने बीजेपी को भारत जलाओ पार्टी करार दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स भी निशाना साध रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बुलडोजर (Bulldozer) के डर से भूमाफिया (Land Mafia) और अपराधी (Criminal) खौफजदा हैं तो वहीं जनता इस कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं। सीएम योगी को तो अब बाबा बुलडोजर (Baba Bulldozer) के नाम से भी पहचानने लगे हैं। हालांकि यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने बुलडोजर का जिक्र करते हुए बीजेपी (BJP) पर कड़ा प्रहार किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जहां यूपी बीजेपी (UP BJP) पर नफरत और दहशत को बढ़ावा देने वाली पार्टी बताई है तो वहीं यूपी कांग्रेस ने बीजेपी को भारत जलाओ पार्टी करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी कांग्रेस की ओर से उसके अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा है, 'भाजपा-भारत जलाओ पार्टी।' यूपी कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर पर राहुल गांधी का ट्वीट भी रिट्वीट किया गया है। इसमें राहुल गांधी ने लिखा है, 'भाजपा नफरत और दहशत के बुलडोजर पर सवार है। जनता, महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। भाजपा सरकार इन समस्याओं का समाधान करने की जगह नफरत और भेदभाव को बढ़ावा देती जा रही है।'

यूजर्स ऐसे दे रही प्रतिक्रियाएं

यूपी कांग्रेस के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स निशाना साध रहे हैं। गुप्ता संजय जी नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'जी बिल्कुल नहीं, बल्कि कांग्रेस है भारत बेचो पार्टी, गुंडों माफियाओं की पार्टी, विदेशी ताकतों की पार्टी, भारतीय जनता पार्टी यदि ऐसी होती तो जनता पुनः पूर्ण बहुमत नहीं देती, हम सभी ने ठाना है बीजेपी को बार बार लाना है।' अपराजित मिश्रा नामक यूजर ने लिखा, 'अभी तो भाजपा के लोगों में न्याय करने का जज्बा जागा है, जैसे बाबाजी, मामाजी,और हिमंता बिस्वा शर्मा जी, इन्हें कोटि कोटि प्रणाम।' वहीं इस पर रिप्लाई देते हुए पीयूष ने लिखा, 'चाची जी आप सुबह शाम "भाभी जी घर पर हैं" देखा करिए। चित शांत रहेगा।'

एक अन्य यूजर भूमिहार अविनाश ठाकुर लिखा, 'कांग्रेस का काम है झूठे ट्वीट करके समाज में नफरत फैलाना। दिग्विजय सिंह ने पहले ट्वीट किया और जब सच्चाई पता का पता चला तो डिलीट कर दिया ट्वीट। तो बताइए नफरत किसने फैलाया?' इसी प्रकार ज्यादातर यूजर्स कांग्रेस पर ही निशाना साध रहे हैं।

Tags

Next Story