यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं करेगी किसी भी दल से गठबंधन, प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम चेहरे को लेकर भी किया बड़ा ऐलान

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं करेगी किसी भी दल से गठबंधन, प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम चेहरे को लेकर भी किया बड़ा ऐलान
X
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि यूपी में कांग्रेस ने किसानों समेत प्रत्येक वर्ग की आवाज उठाई है। कांग्रेस की स्थिति बेहद ही मजबूत है।

उत्तर प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी तलाशने में जुटे हैं, वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी दावा कर दिया है कि वो प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी में सीएम चेहरे को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि यूपी में कांग्रेस की स्थिति बेहद ही मजबूत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों समेत प्रत्येक वर्ग की आवाज उठाई है। जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को किसी से भी गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। एक सवाल के जवाब में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व की टीम तय करती है। उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रियंका गांधी की देखरेख में होगा। हमें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा।

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन जनता ने इस महागठबंधन को नकार दिया था। हाल में बसपा ने भी स्पष्ट किया था कि वो यूपी में अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन खबरों का खंडन किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी के साथ मिलकर लड़ सकती है।

Tags

Next Story