यूपी कांग्रेस ने महंगाई पर 'पीएम मोदी' को निठल्ला बताया, घर के 'मुखिया' ने किया पलटवार, यूजर्स ने भी किया तीखा हमला

यूपी कांग्रेस ने महंगाई पर पीएम मोदी को निठल्ला बताया, घर के मुखिया ने किया पलटवार, यूजर्स ने भी किया तीखा हमला
X
राजस्थान में मंदिरों को ढहाने के बाद चौतरफा विरोध का सामना कर रही कांग्रेस को अब महंगाई का मुद्दा याद आ रहा है। कल यानी शनिवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता करके महंगाई पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया था। हालांकि यूपी कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ऐसा ट़्वीट कर दिया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स बेहद भड़के हैं।

राजस्थान (Rajasthan) में मंदिरों को ढहाने (Temples Demolished) के बाद चौतरफा विरोध का सामना कर रही कांग्रेस (Congress) को अब महंगाई (Inflation) का मुद्दा याद आ रहा है। कल यानी शनिवार को कांग्रेस ने प्रेसवार्ता करके महंगाई पर मोदी सरकार (Modi Government) को निशाने पर लिया था। लगभग सभी राज्यों में कांग्रेस ने यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी उठाया, लेकिन आज यूपी कांग्रेस (UP Congress) महंगाई पर मोदी सरकार को घेरने के लिए शालीनता के दायरे से आगे निकल गई है। यूपी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम लिए बिना उन्हें निठल्ला बता दिया है। यूपी कांग्रेस के इस हमले से सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'देश का मुखिया तो निठल्ला है, महंगाई का हाल घर के मुखिया से पूछिए साहब।' यह ट्वीट तेजी से वायरल हुआ है, जिस पर ज्यादातर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

ट्विटर यूजर राज शर्मा ने जवाब देते हुए लिखा, 'बोल घर का मुखिया ही बोल रहा हूं, ...पहले कांग्रेस का मुखिया ढूंढ ले, जो सबसे पुरानी पार्टी होते हुए भी अर्थी मे पड़ी अंतिम सांसे ले रही है!!' हितेश कुमार वर्मा नामक यूजर ने लिखा, 'डकैती डालो तुम और मोदी जी को निथल्ला कहो, ...कांग्रेस का यही चरित्र है।'

ट्विटर यूजर सुनील अग्रवाल ने लिखा, 'देश के मुखिया ने तो पूरी कांग्रेस पार्टी को बेरोजगार और निठल्ला कर दिया है।' आर्यन कुमार ने लिखा, 'कांग्रेस का मुखिया तो निठल्ला है, हर राज्य हारने पर पार्टी का हाल मुखिया से पूछिए साहब।' एलके दूबे ने यूपी कांग्रेस को नसीहत दी। उन्होंने लिखा, 'थोड़ा तमीज सीखिए, उत्तर प्रदेश से साफ हो गए।'



कई ट्विटर यूजर्स ने राजस्थान में मंदिर ढहाने पर प्रतिक्रियाएं दी तो वहीं महंगाई पर भी जवाब दिया। गोपीनाथ नामक यूजर ने लिखा, 'निठल्ले वो होते हैं, जो चुनाव के बाद इटली में होते है और उनकी पार्टी और देश अनाथ होती है और रही महंगाई, वो आज जिस देश मे कम हो, वहां रहे।' इसी प्रकार ज्यादातर अन्य यूजर्स भी कांग्रेस पर भड़के हैं। अगर कोई कांग्रेस का समर्थन कर रहा है तो उन्हें भी कांग्रेस की शब्दावली को लेकर विरोध झेलना पड़ रहा है।

Tags

Next Story