UP Mission 2022 : कांग्रेस तीन अगस्त से निकालेगी दलित स्वाभिमान यात्रा, इस खास दिन से शुरू होगा चुनावी अभियान

उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग जातियों को साधने की कवायद तेजी पकड़ रही है। बहुजन समाजवादी पार्टी की तर्ज पर जहां समाजवादी पार्टी ब्राह्मण समुदाय को साधने में लगी है, वहीं कांग्रेस ने दलित मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की रणनीति बनाई है। इसके लिए कांग्रेस तीन अगस्त से दलित स्वाभिमान यात्रा निकालेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दस अगस्त को लखनऊ पहुंच रही है। माना जा रहा है कि उनके इस दौरे के साथ ही यूपी में कांग्रेस का चुनावी अभियान शुरू हो जाएगा। इससे पहले तीन अगस्त से यूपी कांग्रेस सभी जिलों में दलित स्वाभिमान यात्रा निकालेगी। इसका उद्देश्य दलित समुदाय से जुड़े मुद्दों को उठाकर उन्हें अपने पक्ष में करना है।
दरअसल, अभी तक बसपा ही दलित समुदाय की हितैषी पार्टी होने का दावा करती रही है, लेकिन पिछले दिनों जिस तरह से बसपा ने ब्राह्मण समुदाय को साधने की रणनीति पर काम किया है, उससे कांग्रेस को दलित समुदाय को अपनी तरफ करने का यह अच्छा मौका दिखाई दे रहा है। खबरों की मानें तो कांग्रेस की ओर से दलित स्वाभिमान यात्रा के दौरान राज्य सरकार को दलित उत्पीड़न रोकने के लिए कारगर कदम उठाने को लेकर अल्टीमेटम दिया जाएगा। इसके बाद दलित समुदाय के हितों से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ने की भी तैयारी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS