UP Corona Update: यूपी में कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए, राजधानी लखनऊ में 17 केस मिले

UP Coronavirus Update: देशभर में सर्वाधिक कोरोना डोज (Corona Vaccine) लगाने वाला पहला राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) कोरोना महामारी की चपेट में आ रहा है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के साथ अब राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी कोरोना मरीजों (Covid 19) की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो 226 नए मामले सामने आए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार हालात की समीक्षा (Review Meeting) कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार को 226 कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिले हैं। गौतमबुद्ध नगर में 126 और गाजियाबाद में गाजियाबाद में 46 नए मरीज मिले हैं। लखनऊ में कोरोना पॉजीटिव 17 नए मरीज मिले हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1122 हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में 1 लाख 25 हजार 940 सैंपल की जांच की गई, जबकि इसी अवधि में 146 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। प्रदेश में कुल पॉजिटिविटी दर 1.88 है, तो वहीं रिकवरी रेट 98.8 दर्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक 11.04 करोड़ से अधिक सैंपलों की जांच हो चुकी है।
बच्चों को लेकर ज्यादा सतर्क बरतने की सलाह
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जहां कोरोना प्रभावित स्कूलों को बंद कर दिया गया है, वहीं अन्य स्कूलों में स्टूडेंट्स और टीचर्स को स्कूल परिसर में एंट्री के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। स्कूलों के भीतर सैनेटाइजर, शरीर का तापमान मापने समेत जरूरी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गाइडलाइन्स में स्पष्ट किया गया है कि अगर स्कूल में किसी भी अध्यापक, छात्र या कर्मचारी को कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत डॉक्टर के परामर्श के साथ घर पर सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
यूपी बना है सर्वाधिक डोज लगाने वाला पहला राज्य
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31 करोड़ से पार पहुंच गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। यूपी लगातार देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने बताया कि 31 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाकर यूपी देश का पहला राज्य बन गया है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 29 लाख 3 हजार 516 को पहली डोज व 12 करोड़ 85 लाख 75 हजार 45 को दोनों डोज लग चुकी है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 32 लाख 44 हजार 549 को पहली डोज व 88 लाख 30 हजार 492 को दोनों डोज लगा दी गई है। वहीं 12 से 14 वर्ष के 40 लाख 28 हजार 664 बच्चों को पहली डोज व 43 हजार 768 को दोनों डोज लग चुकी है। प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 26 लाख 86 हजार 762 है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS