UP Corona Update: नोएडा और गाजियाबाद में तेजी से बढ़ रही कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) में टीम-9 की समीक्षा बैठक (Team 9 Review Meeting) ली। इसमें सीएम योगी ने कोविड के नए मरीजों (Covid New Patients) की जानकारी ली और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उधर, गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने भी निगरानी तेज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटों में 1,24,673 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 55 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 37 रोगी उपचारित होकर कोरोना मुक्त हुए। वर्तमान में पॉजिटिविटी दर 0.05% है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस 307 हैं, जिनमें से 293 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
सीएम योगी को बताया गया कि 30.56 करोड़+ कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 103.65% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 85.63% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 12 से 14 और 15 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण की प्रगति संतोषप्रद है।
इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारी को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए हैं।
नोएडा और गाजियाबाद में प्रकोप ज्यादा
नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना का प्रकोप ज्यादा दिखने लगा है। नोएडा में पांच स्कूलों में 20 बच्चों और कई शिक्षिकाएं कोरोना पॉजीटिव हो गई हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में भी आठ बच्चे कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि हम इस पूरी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। कोविड की रोकथाम के लिए जो भी प्रभावी कदम होंगे, उन्हें लागू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS