UP Lockdown: रविवार को पूरे प्रदेश में रहेगा लॉकडाउन, मास्क न लगाने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना

UP Lockdown: रविवार को पूरे प्रदेश में रहेगा लॉकडाउन, मास्क न लगाने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना
X
उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने के बावजूद कोरोना संंक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में योगी सरकार ने संडे लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। साथ ही कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना करने वालों पर भी सख्ती बढ़ाने की तैयारी है। मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। दूसरी बार भी बिना मास्क के पकड़े गए तो दस हजार रुपये जुर्माना राशि का भुगतान करना होगा।

राज्य में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित जिलों में व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। कोविड के कारण किसी भी व्यक्ति को परेशानी न आए, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजाना सवा दो लाख से अधिक कोविड टेस्ट हो रहे हैं। इसे और अधिक विस्तार दिए जाने की आवश्यकता है।

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 22439 नए मरीज मिले हैं, जबकि 104 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में 5183, प्रयागराज में 1888, वाराणसी में 1859, कानपुर में 1263 और गोरखपुर में 750 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश सरकार को उम्मीद थी कि नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद हालात में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चल गई। ऐसे में अब संडे लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।

Tags

Next Story