UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 106 नए मरीज मिले, सीएम योगी ने नोएडा और गाजियाबाद को अलर्ट पर रखा

UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 106 नए मरीज मिले, सीएम योगी ने नोएडा और गाजियाबाद को अलर्ट पर रखा
X
गौतमबद्ध नगर में अभी तक 70 और गाजियाबाद में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन दोनों जिलों को अलर्ट पर रखा जाए।

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बेहद तेजी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बात करें तो नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समीक्षा बैठक (Review Meeting) करके दोनों जिलों को अलर्ट (Alert) पर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को कोरोना प्रभावित जिलों (Corona Affected Districts) में कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतमबद्ध नगर में अभी तक 70 और गाजियाबाद में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन दोनों जिलों को अलर्ट पर रखा जाए। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेसिंग कराने के भी निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ को टीम 9 के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी में 106 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वर्तमान में 506 सक्रिय मरीज हैं जबकि इस दौरान 37 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सीएम योगी ने कोरोना प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सका अधिकारी से संवाद करके प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा करके और आपसी समन्वय स्थापित करके इस महामारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाना है।

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में कोरोनारोधी टीकाकरण की बूस्टर डोज का अभियान भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस काम में तेजी लाई जाए ताकि आने वाली कोरोना की अगली लहर से भी समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने बरेली मंडल में मलेरिया रोग पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और आगरा के साथ लखनऊ में डेंगू से बचाव के प्रति जागरुकता फैलाने का आदेश दिया है।

Tags

Next Story