UP Corona Update : सीएम योगी ने दोबारा मैदान में उतरकर किया कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, जानिये तमाम बड़े ऐलान

UP Corona Update : सीएम योगी ने दोबारा मैदान में उतरकर किया कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, जानिये तमाम बड़े ऐलान
X
सीएम योगी ने लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत मुरादाबाद पहुंचकर कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद मनोहरपुर गांव में जाकर ग्रामीणों से बात करके फीडबैक ली कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को प्रशासन की ओर से किस प्रकार की मदद मिल रही हैं। उनका बरेली जाने का भी कार्यक्रम है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद दोबारा से मैदान पर उतरकर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आज लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक कर ताजा हालात की समीक्षा की, वहीं मुरादाबाद पहुंचकर इंट्रीगेटेड कोविड कमांड सेंटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इसके अलावा मनोहरपुर गांव पहुंचकर होम आइसोलेट लोगों के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर भी लोगों से फीडबैक ली। इसके बाद सीएम बरेली के लिए रवाना हो गए।

इससे पूर्व पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है, लेकिन साथ मिलकर काम करने पर यह घुटने टेक देती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने बेहतर तालमेल बनाते हुए काम किया है, जिससे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में 65000 की कमी आई है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल में भी 3500 एक्टिव केस कम हुए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस लड़ाई को जारी रखें ताकि जल्द से जल्द इस महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।

मंडल के लिए आठ ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत

सीएम योगी ने बताया कि मंडल में आठ ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत गए गए हैं। इनमें से तीन मुरादाबाद के लिए हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ शुरू की गई तमाम सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि मुरादाबाद में सोमवार से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा।

Tags

Next Story