UP Corona Update : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ अस्पताल का लिया जायजा, 24 घंटे में 7,907 नए कोविड मरीज मिले

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रचार करने के साथ ही जमीनी स्तर पर कोविड प्रबंधन (Covid Management) का भी जायजा ले रहे हैं। उन्होंने आज मेरठ (Meerut) के लाला लाजपत राय मेमोरियल अस्पताल का दौरा कर समीक्षा बैठक ली। सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी को समीक्षा बैठक में अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटों में 1,80,883 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 7,907 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 14,993 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है।
प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 65,263 है। इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह अच्छे संकेत हैं।
सीएम योगी को बताया गया कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व 100% लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का हमारा लक्ष्य है। 25.51 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.89% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि इनमें 67.52% लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।
15-17 आयु वर्ग के 01 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 87.33 लाख से अधिक यानी 63℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 80% लोगों को प्री-कॉशन डोज मिल चुकी है। यह स्थिति संतोषजनक है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इसे और प्रभावी बनाया जाए। निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर-घर जाकर सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का हाल-चाल लें। कोई भी निःशुल्क मेडिकल किट से वंचित न रहे। दिव्यांग, निराश्रित और वृद्धजनों को घर बैठे चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए। टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर तत्काल उन्हें टीकाकवर दिया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में संत रविदास जी की स्मृति में आयोजित पारंपरिक मेले के भव्य आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी कर ली जाए। देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु इस मेले के सहभागी होंगे, उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाना चाहिए।
उन्होंने पत्रकारवार्ता के दौरान भी कहा कि सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की तीसरी लहर पूरी दुनिया में है। कोरोना की प्रथम और द्वितीय लहर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश ने कोरोना में जीवन व जीविका दोनों को बचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। समय से किए गए इंतजाम इस महामारी से बचाव में बहुत प्रभावी रहे।
उन्होंने कहा कि यद्यपि, दुनिया में बड़ी-बड़ी ताकतें इस महामारी के सामने पस्त हुई हैं, लेकिन भारत का कोविड प्रबंधन दुनिया में सर्वत्र सराहा गया। उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को उत्तर प्रदेश प्राप्त कर चुका है। प्रत्येक जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 551 प्लांट लग चुके हैं। मेरठ में 29 प्लांट स्थापित किए गए, जिसमें 28 क्रियाशील हैं।
प्रदेश में कल शाम तक 25.53 करोड़ से अधिक टीके की डोज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। प्रदेश में 99 फीसदी पात्र नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 69% है। प्रिकॉशन डोज व किशोर वर्ग का टीकाकरण तीव्र गति से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक से डेढ़ फीसदी मरीज ही अस्पताल में आए हैं। शेष रोगियों को होम आइसोलेशन में निगरानी समितियों की देख-रेख व इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर के माध्यम से उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीन की एक डोज से कोरोना महामारी के खतरे को 75% तक कम किया जा सकता है। हमारा प्रयास है कि आगामी 31 जनवरी तक प्रदेश के 100% पात्र नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज उपलब्ध करा दें। इस दौरान सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर राजनीति करने वालों पर भी करारा जवाब दिया और कहा कि जनता के सामने उनकी पोल पूरी तरह खुल हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS