UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 27 नए मरीज मिले, सक्रिय मामले घटकर 420... जानें तमाम अपडेट्स

उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन हटाने समेत तमाम प्रकार की पाबंदियों में छूट देने के बावजूद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या महज 420 रह गई है। सीएम योगी का कहना है कि जब तक कोरोना का संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक सावधानी बरती जाए। खास बात है कि यूपी सात करोड़ लोगों की कोरोना जांच और छह करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने वाला देश का पहला राज्य भी बन गया है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। बीते 23 घंटे में कोरोना महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 420 रह गई है। उन्होंने बताया कि रिकवरी की बात की जाए तो अब तक कुल 16,85,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कल 1,83,270 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,94,66,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 6,01,50,050 डोज़ लगाई जा चुकी हैं।
सीएम योगी लगातार कर रहे समीक्षा
सीएम योगी लगातार टीम-9 की बैठक लेकर कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग पर संतोष जताया, लेकिन साथ ही अधिकारियों को चेताया कि जब तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता, तब तक कोविड प्रोटोकॉल के पालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बता दें कि योगी सरकार ने 14 अगस्त से शनिवार का लॉकडाउन भी हटा दिया था। साथ ही, शिक्षण संस्थानों को भी सशर्त खोलने की इजाजत दी थी। प्रदेश के लोगों का जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। हालांकि रविवार का लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था अभी जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS