UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 43 नए मरीज मिले, 54 जिलों में एक भी नया केस नहीं

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 43 नए मरीज मिले हैं, लेकिन 54 जिले ऐसे हैं, जहां से एक भी नया केस सामने नहीं आया है। खास बात है कि महराजगंज को छोड़कर किसी भी जिले में नए मरीजों की संख्या दहाई का अंक पार नहीं कर सकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर टीम-9 के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस दौरान सीएम योगी को बताया गया कि महराजगंज में कोरोना संक्रमण के जो दस नए मरीज मिले हैं, वे सभी एक ही क्षेत्र के हैं। यह क्षेत्र गोरखपुर-महराजगंज की सीमा से लगा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 सैंपल की टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 21 जनपद में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस अवधि में कुल 43 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 71 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 490 रह गई है। 334 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक 6,83,86,372 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है और 16,85,581 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 500 से भी कम हो गई है। जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 5.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में 4.68 करोड़ से अधिक लोगों ने वैक्सीन की एक डोज प्राप्त कर ली है। वहीं 87 लाख से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज प्राप्त कर चुके हैं। औसतन प्रतिदिन 2.50 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।
सीएम योगी ने समीक्षा करने के उपरांत कहा कि यह स्थिति संतोषजनक है, लेकिन अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारण बन सकती है। उन्होंने प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए। साथ ही लोगों से भी आह्वान किया है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS