UP Corona Update : गैंगस्टर मुख्तार अंसारी भी कोरोना संक्रमित, कई गंभीर बीमारियों से जूझने का दावा

UP Corona Update : गैंगस्टर मुख्तार अंसारी भी कोरोना संक्रमित, कई गंभीर बीमारियों से जूझने का दावा
X
मुख्तार अंसारी को दो-तीन दिन से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आ रही थी। इसके मद्देनजर शनिवार को उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है।

उत्तर प्रदेश का बाहुबली गैंगस्टर मुख्तार अंसारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है। पंजाब की रोपड़ जेल से लाने के बाद उसे यूपी की बांदा जेल में रखा गया है। अंसारी दावा कर चुका है कि वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है। हालांकि उसे अलग बैरक में रखा गया था, लेकिन बावजूद इसके वह कोरोना संक्रमण की जद में आ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी को दो-तीन दिन से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आ रही थी। इसके मद्देनजर शनिवार को उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट आज आई तो जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। रिपोर्ट से पता चला कि मुख्तार अंसारी को कोरोना हो गया है। हालांकि अभी आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन एहतियातन उसकी दवाएं शुरू कर दी गई हैं।

खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बचता रहा अंसारी

मुख्तार अंसारी पर यूपी में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है। मुख्तार अंसारी को छह अप्रैल को पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर यूपी पुलिस निकली थी और सात अप्रैल को बुधवार सुबह बांदा जेल पहुंच गई थी। उसे बांदा जेल में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रखा गया है।

अंसारी कई बार अदालत के समक्ष दावा कर चुका है कि उसे गंभीर बीमारियां हैं। पंजाब सरकार भी उसकी इस दलील का हवाला देते हुए उसकी यूपी भेजने में अड़चन डालती रही थी। हालांकि मोहाली कोर्ट ने उसकी इस दलील को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उसे यूपी लाना संभव हो पाया था।

Tags

Next Story