UP Corona Update : बीते 24 घंटे में 163 लोगों ने गंवाई जान, रिकवरी रेट पहुंचा 94% के पार

UP Corona Update : बीते 24 घंटे में 163 लोगों ने गंवाई जान, रिकवरी रेट पहुंचा 94% के पार
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है, वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। जानिये बीते 24 घंटे का हाल।

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर पड़ रही है। बीते 24 घंटे में इस महामारी से 163 लोगों की जान गई है, लेकिन रिकवरी रेट भी 94 फीसद के पार चला गया है। योगी सरकार कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए एक जून से सभी 70 जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव भी शुरू करने जा रही है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रकार के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 94.7% हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड से प्रदेश में 163 लोगों की मृत्यु हुई। इस दौरान 2,98,808 टेस्ट किए गए। अब तक कुल मिलाकर 4,73,62,430 टेस्ट किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 1,31,80,187 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। इनमें 35,63,047 लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड वैक्सीन देने की अनुमति नहीं दी है। जिन महिलाओं के छोटे बच्चे हैं और वे स्तनपान कराती हैं, वे इस वैक्सीन को ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि एक जून से प्रदेश में 18-45 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 75 जिलों में शुरू कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story