यूपी में कोरोना संक्रमित 18021 नए केस मिले, सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर कहा- अब से वर्चुअली काम करूंगा

यूपी में कोरोना संक्रमित 18021 नए केस मिले, सीएम योगी ने खुद को आइसोलेट कर कहा- अब से वर्चुअली काम करूंगा
X
लखनऊ में धार्मिक गुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सीएम योगी ने बताया कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये अधिकारी उनके संपर्क में रहे थे, लिहाजा उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी लखनऊ समेत तमाम शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमित 18021 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच लखनऊ से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

लखनऊ में धार्मिक गुरुओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सीएम योगी ने बताया कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये अधिकारी उनके संपर्क में रहे थे, लिहाजा उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब से सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं। सीएम ने धार्मिक गुरुओं से कहा कि आज से नवरात्र और कल से रमज़ान शुरू हो रहे हैं। सभी धर्मगुरुओं से निवदेन है कि श्रदालुओं से कोविड दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अकेले प्रधानमंत्री की नहीं है। सभी को उनके नेतृत्व में इस लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा। इसलिए धर्मगुरूओं का सहयोग प्राप्त करने के लिए बैठक बुलाई है।

24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 18,021 नए मामले मिले हैं। इनके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 95,980 हो गई है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने बताया कि संक्रमण से अब तक 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है।


Tags

Next Story