आगरा और मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों में मिला अफ्रीकी स्ट्रेन..., 24 घंटे में 1032 नए मामले, 6 की मौत

देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की दिशा में सबसे बेहतर काम हुआ है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार चिंतित है। इस बीच आगरा और मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों में अफ्रीकी स्ट्रेन मिलने की भी खबर सामने आ रही है, जिससे हड़कंप की स्थिति है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा से सात कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से तीन सैंपल में अफ्रीकी कोरोना स्ट्रेन (Corona African Strain) के मिलने की पुष्टि हुई है। बाकी चार की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसी प्रकार मथुरा से भेजे गए एक सैंपल में भी यही स्ट्रेन पाया गया है। यूपी में ऐसा पहली बार हुआ है कि मरीजों के भीतर अफ्रीकी स्ट्रेन पाया गया है। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने मीडिया को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। लोगों से भी अपील है कि कोविड 19 की गाइडलाइंस का गंभीरता के साथ पालन करें।
24 घंटे में मिले 1032 केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 1032 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से सर्वाधिक 347 मरीज लखनऊ से सामने आए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5824 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में छह लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इनमें दो मौत लखनऊ में हुई है। कोरोना प्रभावित जिलों में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है। यहां 24 घंटे के दौरान 54 नए मामले सामने आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS