यूपी में कोरोना का कहर जारी, एक एंबुलेंस में तीन से चार शव... कब्रिस्तानों में भी कम पड़ने लगी जगह

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। एक तरफ जहां अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट में भी जगह नहीं मिल पा रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पांच शहर ऐसे हैं, जहां कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो चले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 13685 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 72 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह प्रदेश में एक दिन के दौरान हुई सर्वाधिक मौत हैं। नए मरीज मिलने के बाद अब तक मिले कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या सात लाख के भी पार चली गई है। वर्तमान में 81576 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 50 फीसदी से ज्यादा मरीज लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर से हैं। लखनऊ में 23090, प्रयागराज में 9273, वाराणसी में 8021, कानपुर में 4360 और गोरखपुर में 2416 नए मरीज मिले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के सर्वाधिक प्रकोप वाले शहरों में लोगों के अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट में भी लंबी लाइन लग रही हैं। लखनऊ के बैकुंठ धाम श्मशान घाट से ऐसे ही दृश्य सामने आ रहे हैं। कई शहरों में एक एंबुलेंस में तीन से चार शव एक साथ देखे जाने के भी दावे हो रहे हैं। केवल श्मशानघाट ही नहीं, बल्कि कब्रिस्तानों में भी शवों को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। कब्रिस्तान में पहले जहां अधिकतम दो से तीन शव जाते थे, वहीं अब 20-25 शव पहुंचने का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS