Corona Update UP: आज रिकॉर्ड 27,426 नए केस सामने आए, लखनऊ के बाद इन शहरों में भी हाहाकार

कोरोना की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश पर कहर बनकर टूट रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 27426 नए मरीज सामने आए हैं। बीते दिनों की तरह इस दिन भी सर्वाधिक केस लखनऊ से सामने आए। इसके बाद वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर हैं, जहां कोरोना लगातार पांव पसारता जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में कोरोना संक्रमित 6528 नए मरीज मिले हैं। वाराणसी में 2344, प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह पहली बार है, जब केवल लखनऊ में ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर में एक दिन में इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं। राजधानी में बीते 24 घंटे में 30 लोगों की मौत इस महामारी के चलते होने की सूचना है।
#COVID19 | Active cases at 1,50,676 while 9,583 deaths and 6,33,461 recoveries have been recorded so far in the state. 1,02,96,675 vaccine doses administered till now including 14,87,037 people who have received their second jab: Additional Chief Secy (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/bbLTVvJjVD
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2021
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते केवल लखनऊ ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों में भी हाहाकार मचा है। हरिद्वार कुंभ मेले में गए साधुओं के साथ ही अन्य राज्यों में काम के लिए गए श्रमिक भी प्रदेश में लौटने लगे हैं, जिससे संक्रमण के और ज्यादा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले लोगों से लेकर स्थानीय लोगों तक जितने भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उन पर सख्ती से अमल हो।
स्वास्थ मेला स्थगित
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेले के आयोजन को भी 16 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। संडे लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेंगी।
As per CM's directions, cleanliness drive will be conducted on Sunday, starting from Saturday evening till Monday morning across rural & urban areas. Trucks & vehicles from sugar mills, fire dept & civic bodies to be used to run the drive: Awanish K Awasthi, Addl Chief Secy, Home pic.twitter.com/Ls7ZpBRuWu
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS