UP : CM योगी ने दिया बड़ा आदेश, प्राइवेट कंपनियां इन कर्मचारी को दे 7 दिन की छुट्टी, नहीं काट सकते वेतन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार कोरोना (Corona Virus) का प्रसार फैल रहा है। जिसके कारण प्रदेश के कई लोग इसकी चपेट में आ रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को एक अहम आदेश जारी किया है। मुख़्यमंत्री योगी ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों (Private Offices) में एक बार में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही उपस्थित हो सकते हैं।
इसके अलावा निजी कंपनी में काम करने वाला कोई भी कर्मचारी अगर कोविड पॉजिटिव (covid Positive) पाया जाता है तो उसे 7 दिन का ''वेतन सहित छुट्टी'' दी जानी चाहिए, यानी 7 दिन की छुट्टी का वेतन नहीं काटा जा सकता। सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क ( covid Help Desk) लगाना अनिवार्य होगा साथ ही बिना स्क्रीनिंग (Screening) के किसी को प्रवेश न करने दें।
सीएम योगी ने कहा कि लोगों को इकट्ठा होने से बचना चाहिए. 'वर्क फ्रॉम होम' को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा इस महामारी के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) चल रहा है। आज से, सभी कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors), स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को प्री-कंस्यूशन खुराक दी जा रही है।
बता दें उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले एक हफ्ते में कोरोना के नए मरीज 13 गुना बढ़े हैं। राज्य में पिछले रविवार को जहां 552 नए कोरोना मरीज मिले, वहीं सोमवार को कोविड के 8334 नए मामले सामने आए हैं, अकेले लखनऊ में 1100 से ज्यादा नए मामले मिले हैं। इस दौरान चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। नोएडा और लखनऊ में एक हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं।
इस दौरान कुल 253 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (Additional Chief Secretary Medical and Health) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 253 लोग और अब तक कुल 16,88,648 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 25,974 हो गई है। जिनमें से 25,445 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में लगातार कोविड टीकाकरण (covid Vaccination) का कार्य किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS