शामली में दस हजार रुपये लेकर कोरोना मरीज को लगाया ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर, मौत के बाद 'शराबी स्टाफ' पर फूटा गुस्सा

शामली में दस हजार रुपये लेकर कोरोना मरीज को लगाया ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर, मौत के बाद शराबी स्टाफ पर फूटा गुस्सा
X
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव हरड़ फतेहपुर निवासी सत्यवान को जिला अस्पताल के कोविड एल टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। सत्यवान की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

उत्तर प्रदेश के शामली में जिला अस्पताल स्थित एल टू कोविड अस्पताल से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के एक स्टाफ कर्मचारी ने दस हजार रुपये लेकर कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लगा दिया, जिसके चलते उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जब उक्त स्टाफ कर्मचारी की तलाश शुरू की तो वह अस्पताल परिसर के बाहर शराब पीता मिला। इस पर गुस्साए परिजनों ने मौके पर ही उसकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस घटना से यहां हड़कंप मचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव हरड़ फतेहपुर निवासी सत्यवान को जिला अस्पताल के कोविड एल टू हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि बीती रात ऑक्सीजन की कमी के चलते सत्यवान की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने अस्पताल कर्मियों से बात की तो एक संजय नाम के कर्मचारी ने 50 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही। परिजनों ने इतनी रकम का बंदोबस्त करने में असमर्थता जताई तो आखिर में उक्त कर्मचारी दस हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर देने पर राजी हो गया।

ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के कुछ समय बाद ही सत्यवान की मौत हो गई। परिजनों को डॉक्टरों से पता चला कि सत्यवान की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। इस पर परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कराई तो पता चला कि वह खाली है। इस पर परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच उक्त कर्मचारी अस्पताल से फरार हो गया, लेकिन कुछ समय बाद ही वह अस्पताल परिसर के बाहर शराब पीता मिल गया।

इस पर गुस्साए परिजनों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मृतक के परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कर्मचारी संजय के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने और रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story