UP Crime : एजेंट का कॉल करना बना उसकी मौत की वजह, बार-बार फोन आने से परेशान शख्स ने ऐसे की हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में नेटवर्किंग कंपनी स्मार्ट वैल्यू (Networking Company Smart Value) के 18 वर्षीय एजेंट विपिन (Vipin) को कंपनी में निवेश (investment in company) करने के लिए एक युवक को बार-बार फोन करना महंगा पड़ा गया। दिन में कई बार कॉल आने के बाद युवक ने इतना आपा खो दिया कि विपिन का गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतरा दिया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आंवला के गांव भीमपुर चकरपुर में रहने वाले पप्पू का बेटा विपिन सुभाष इंटर कॉलेज (Subhash Inter College) में 11वीं कक्षा का छात्र था। कुछ समय पहले ही उसने पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे कमाने की चाह में स्मार्ट वैल्यू नेटवर्किंग कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करना शुरू किया था।
विपिन के पिता ने बताया वह सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कंपनी के कुछ अधिकारियों के आने की बात कहकर घर से निकला था। उन्होंने कहा मंगलवार की सुबह जब विपिन को फोन किया तो उसने दोपहर में आने की बात कही लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी विपिन का कुछ पता नहीं चला इसलिए शाम करीब चार बजे पप्पू ने थाना आंवला में उसके अपहरण का मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस ने FIR दर्ज कर विपिन की कॉल डिटेल निकालकर जांच शुरू कर दी. इंस्पेक्टर आंवला राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, विपिन ने आखिरी बार कमलदंडी गांव के रहने वाले अपने दोस्त आदेश से बात की थी। बुधवार को पुलिस ने आदेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि विपिन ने अलीगंज के रुद्रपुर गौंतिया गांव निवासी अमित को कंपनी में निवेश करने के लिए फ़ोन किया था।
इसके बाद अमित (amit) ने मंगलवार की सुबह 11 बजे विपिन (vipin) को मिलने के लिए मनौना के पास मकबरे पर बुलाया था। दोनों बाइक से जब मकबरे पर पहुंचे तो वहां अमित मौजूद था। बातचीत के बाद घर से दस्तावेज लेने के बहाने दोनों के साथ बाइक पर बैठ गया। कुछ दूर चलने के बाद अमित ने उसे यह कहते हुए बाइक से उतार दिया कि वह उन्हें मकबरे पर ही मिल जाए, वे थोड़ी देर में आ रहे हैं।
काफी देर तक दोनों नहीं लौटे तो वह घर चला गया। इसके बाद कुछ बात पर दोनों में कहा सुनी हो गयी। जिससे अमित ने आपा खो कर विपिन का गाला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने विपिन की हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस ने अमित के कहने पर विपिन का शव और उसकी बाइक बरामद कर ली।
सीओ अमला चमन सिंह चावड़ा (Chaman Singh Chavda) के मुताबिक इस पूरे मामले में नेटवर्किंग कंपनी की भूमिका भी सामने आई है। विपिन पर कंपनी के अधिकारियों का इतना दबाव था कि अमित के मना करने के बाद भी वह उसे बार-बार फोन करता रहा। इसलिए कंपनी की भूमिका की भी जांच की जाएगी और उसके दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS