उत्तर प्रदेश के महोबा में दिल दहलाने वाली वारदात, मां ने अपने तीन मासूम बच्चों की गला रेत कर की हत्या, फिर किया ये कांड ...

उत्तर प्रदेश के महोबा में दिल दहलाने वाली वारदात, मां ने अपने तीन मासूम बच्चों की गला रेत कर की हत्या, फिर किया ये कांड ...
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) से एक दल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यह घटना कुलपहाड़ (Kulpahar) कस्बे के कठवारिया मोहल्ले (Kathwaria Mohalla) में की है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba) से एक दल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यह घटना कुलपहाड़ (Kulpahar) कस्बे के कठवारिया मोहल्ले (Kathwaria Mohalla) में की है। जहां एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों का गला रेत कर खुद को फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत से लौटे पति ने जब यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम (postmortem ) के लिए भेज दिया। पुलिस ने पति और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मां ने तीनों बच्चों का गला काट कर आत्महत्या कर ली, हालांकि पुलिस अभी भी घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना के बाद से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है और कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

कुलपहाड़ के कठवारिया मोहल्ले में कल्याण सिंह एक घर के कमरे में पत्नी सोनम, बच्चों 11 वर्षीय विशाल, नौ वर्षीय आरती, सात वर्षीय अंजलि के साथ रहता था।कल्याण मजदूरी और खेती कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था और शुक्रवार की शाम को खाना खाकर वह खेतों में पानी लगाने चला गया। वह रात में खेतों में रुक गया था और सुबह घर लौटा तो दरवाजा बंद मिला।

आवाज देने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई, इसलिए गेट तोड़ दिया गया। तो पति ने देखा कमरे में 11 साल के विशाल, 9 साल की आरती और 7 साल की अंजलि की लाशें खून से लथपथ पड़ी थीं। तीनों की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। कमरे में ही महिला सोनम का शव फंदे से लटका हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तलाशी ली तो खून से सनी एक टूटी हुई दरांती भी मिली। जिसके बाद सीओ तेज बहादुर सिंह, कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार ने आसपास के लोगों और पति से पूछताछ की।

सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्चों का गला काटकर हत्या करने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल सभी बिंदुओं की जांच के बाद घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घर में एक ही कमरा है, जिसके चलते पुलिस मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में एक बात सामने आ रही है कि उसकी पत्नी कल्याण पर शक करती थी।

मोहल्ले के लोगों ने दबी जुबान में बताया कि सोनम को अपने पति के चरित्र पर शक था, उसे लगा कि पति कल्याण का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा है। इस वजह से उसका अक्सर घर में पति से झगड़ा होता रहता था। कल शाम अचानक कल्याण यह कहकर चला गया था कि वह खेत की सिंचाई करेगा और रात में भी वापस नहीं आया।

Tags

Next Story