UP Crime News: आजमगढ़ में पति ने पत्नी की फावड़े के बेंत से पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार

UP Crime News: आजमगढ़ में पति ने पत्नी की फावड़े के बेंत से पीट-पीटकर की हत्या, गिरफ्तार
X
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली इलाके से पति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh) के जीयनपुर कोतवाली इलाके से पति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली इलाके में पति ने अपनी पत्नी की फावड़े के बेंत से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के चक माधव रामपुर गांव निवासी चंद्र देव राजभर मुंबई से रविवार रात को ही लौटा था। जहां उसका पत्नी उषा देवी (35) के साथ विवाद हो गया।

दोनों के बीच विवाद का शोर घर के आसपास रहने वाले ग्रामीणों पहुंचने लगा। अधिक शोर सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सौम्या सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद था। उनके मुताबिक, पति ने फावड़े के बेंत से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमले में मृत उषा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पति चंद्रदेव राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने कहा कि मामले में संबंधित धाराओं में शिकायत दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर शांति-व्यवस्था कायम है।

Tags

Next Story