UP News: तीन लोगों को अगवा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

UP News: तीन लोगों को अगवा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
X
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में थाना बीटा-2 क्षेत्र से तीन लोगों को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में थाना बीटा-2 क्षेत्र से तीन लोगों को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना बीटा-2 के प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि इस मामले में हाजी राहिल व शराफत को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने शुक्रवार को वारदात के पांच घंटे बाद ही तीनों लोगों को मुक्त करा लिया था। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के गांव उस्मानपुर निवासी फजरुदीन और उसके दो भतीजे नजरू व जुम्मा बीते शुक्रवार को अपनी छह बीघा जमीन का डेढ़ करोड़ रुपए में बैनामा करके लौट रहे थे, तभी जमीन बिकवाने वाले डीलर व उसके साथियों ने कुछ विवाद को लेकर तीनों को अगवा कर लिया था।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की तथा पांच घंटे में ही तीनों को गाजियाबाद की सीमा से सकुशल बरामद कर लिया गया। बता दें कि पुलिस को बीते शुक्रवार को तीन लोगों के अगवा करने की सूचना मिली। शिकायत मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस ने तलाशी और जांच शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने वारदात होने के पांच घंटे बाद ही सकुशल मुक्त करा लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Tags

Next Story