UP Crime News: मऊ में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र को लगी गोली

UP Crime News: मऊ में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र को लगी गोली
X
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र को गुरुवार को गोली लग गई।

UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) के एक छात्र को गुरुवार को गोली लग गई। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि नगर क्षेत्राधिकारी (CO) धनंजय मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर जिले का रहने वाला साहिल (22) यहां राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में तृतीय वर्ष का छात्र है।

उन्होंने बताया कि छात्र को गोली लगने के बाद उसके सहयोगियों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। छात्र की स्थिति गंभीर होते देख चिकित्सकों ने उसे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सीओ ने बताया कि सूचना के बाद जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज जांचा गया तो मामला कुछ समझ में नहीं आया।

इसके बाद जब छात्र के कमरे में पहुंचे तो उसके कमरे में एक चादर खून से सना हुआ है। जिसके बाद उन्होंने आशंका जताई कि छात्र को गोली उसके कमरे में ही लगी है। हालांकि सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Tags

Next Story