UP Crime News: तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर, तीन युवकों की मौत

UP Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर जिले (Sitapur District) में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। ये दुर्घटना सीतापुर जिले मानपुर थाना क्षेत्र में हुई है। इस घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने शुक्रवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र में बिसवां लहरपुर मार्ग पर गुरुवार को रात दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में शोएब, शादाब और मुबीन नाम के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीयों लोगों और पुलिस ने उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने आगे जानकारी देते हुए कहा की मरने वाले तीनों युवकों की उम्र करीब 30 साल के आसपास है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीक्षित के अनुसार, घटना के वक्त मोटरसाइकिल सवार चारों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
वहीं सीतापुर जिले में हुई इस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS