UP Crime: प्यार के जाल में फंसाकर शादीशुदा महिला ने पति के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या, 7 KM दूर फेंकी लाश

UP Crime: प्यार के जाल में फंसाकर शादीशुदा महिला ने पति के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या,  7 KM दूर फेंकी लाश
X
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शादीशुदा प्रेमिका ने पति से साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी और शव को 7 किलोमीटर दूर फेंक दिया।

UP Crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा प्रेमिका ने अपने पति से साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। शव को 7 किलोमीटर दूर जाकर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपित पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र में शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी युवक को अपने घर बुलाकर पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के शव को करीब 24 घंटे तक अपने ही घर में छिपाए रखा, फिर अगले दिन शव को बोरे में भरकर सात किमी दूर सहजनवां क्षेत्र के पास फेंक दिया। सहजनवां थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शनिवार की सुबह पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर की सुबह सहजनवां थाना क्षेत्र के माडर रेगुलेटर के पास बोरे में बंधा एक युवक का शव मिला था। शव की पहचान खोराबार के लालपुर टीकर गांव के छावनी टोला निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई। शव की पहचान होने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।उन्होंने बताया कि पुलिस का जांच में पता चला कि मुन्ना 12 दिसंबर को पीपीगंज के बेलघाट बुजुर्ग गांव निवासी राहुल शर्मा के घर गया था। जहां उसके गांव की रहने वाली सीता की शादी राहुल शर्मा से हुई थी और सीता से मुन्ना का प्रेम संबंध था। सीता शादी के बाद भी मुन्ना से मिलती रही। जिसकी जानकारी सीता के पति राहुल को नहीं थी। लेकिन राहुल को दिवाली के समय दोनों के संबंध बारे में पता चला। जिसके बाद दोनों के परिवारों के बीच विवाद होने लगा। विवाद अधिक बढ़ने पर दोनों ने मिलकर मुन्ना को खत्म करने की योजना बनाई और 12 दिसंबर को सीता ने मुन्ना को अपने घर मिलने के लिए बुलाया। जहां पति-पत्नी ने मिलकर मुन्ना की हत्या कर दी।

Tags

Next Story