UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने सोनिया गांधी और राहुल पर तंज कसा, बोले- कांग्रेस का चरित्र दाड़ी में तिनके वाला

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है। उन्होंने लखनऊ (Lucknow) में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर दोनों निर्दोष हैं तो उन्हें ईडी (ED) से पूछताछ करने के लिए आना चाहिए। यही नहीं, उन्होंने ईडी की पूछताछ में अभी तक शामिल न होने को दाढ़ी में तिनका जैसी वाली स्थिति बताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ईडी की कार्रवाई को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस चाहती है कि ईडी नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के लोगों पर कोई कार्रवाई न करे। उन्होंने कहा कि ईडी कई बार नोटिस दे चुकी ळै, लेकिन सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी भी पूछताछ के लिए नहीं आ रहे। अगर वे दोषी नहीं हैं तो उन्हें पूछताछ के लिए आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है। कांग्रेस चाहती है कि दबाव बनाकर जांच एजेंसी को प्रभावित कर सके, लेकिन ऐसा होता नहीं है।
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के समय इस कंपनी को बनाया गया था, जिसमें 5000 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों का शेयर था। कंपनी में 76 फीसदी शेयर मां-बेटे और 24 फीसदी मोती लाल बोरा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का है। वे जांच एजेंसी की कार्रवाई में सहयोग न करके 'पहले चोरी फिर सीना जोरी' वाला अपना चरित्र दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दुष्प्रचार करने की बजाय ईडी की पूछताछ में शामिल होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS