UP Election 2022 : अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में किया रोड शो, बोले- यह अमृत बजट तो पिछला क्या जहरीला था?

UP Election 2022 : अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने शामली में किया रोड शो, बोले- यह अमृत बजट तो पिछला क्या जहरीला था?
X
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने शामली में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) जीतने के लिए तमाम राजनीतिक दल जीजान से जुटे हैं। केंद्रीय बजट (Budget 2022) का विधानसभा चुनाव पर भी असर पड़ना तय है। ऐसे में विपक्ष जहां इस बजट को शुन्य बजट करार दे रहे हैं, वहीं सत्ता पक्ष इनको सराहा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 25 साल के अमृत काल का ब्लू प्रिंट बताया है। ऐसे में शामली में सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी (RLD) मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने इसे लेकर कड़ा प्रहार किया है। इस दौरान दोनों नेताओं ने रोड शो भी किया।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने शामली में रोड शो किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह गन्ने का क्षेत्र है। यहां किसान उम्मीद करता है कि जो सरकार बने वो गन्ने की कीमत बढ़ाए और समय पर भुगतान करे। इन लोगों को सपा और आरएलडी पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि किसान, नौज़वान अपना भविष्य देख रहा है। उद्योग और कारखाने नहीं लग रहे हैं। जनता नकारात्मक राजनीति को ख़त्म करना चाहती है। उत्तर प्रदेश आगे बढ़े इसलिए यह चुनाव भाजपा बनाम भाईचारे का है।

इससे पूर्व पत्रकारवार्ता में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाईचारा बनाम भारतीय जनता पार्टी का चुनाव है। आज उत्तर प्रदेश के नौजवान, किसान, व्यापारी नकारात्मक राजनीति को हटाना चाहते हैं। कल बजट आया, ये कहते हैं कि अमृत बजट है तो पिछले बजट क्या जहर थे?

आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी ने कहा कि हमने कल देश का बजट देखा, बजट में किसानों, रोजगार सृजन के लिए कुछ भी नहीं है। बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई जिससे नौजवानों को उम्मीद मिल सके। पीएम फसल बीमा योजना का बजट घटा दिया, किसान और नौजवान पर डबल इंजन की मार पड़ रही है।

Tags

Next Story