UP Election 2022 : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी ब्रेकिंग न्यूज, जयंत चौधरी बोले- अच्छा लगता है...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कई आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों पर लगातार हमला करने वाली बीजेपी (BJP) पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी पलटवार किया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर भी तंज कसा है। अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी के आपाधिक छवि वाले प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी बच गई है। उधर, राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने ट्वीट करके बीजेपी के ऑफर पर फिर से जवाब दिया है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!'
बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 30, 2022
भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!
उधर, राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ मिलकर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने के ऑफर पर फिर से ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है….इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूं।
देश के बड़े नेता मेरी इतनी चिंता कर रहे हैं। अच्छा लगता है….
— Jayant Singh (@jayantrld) January 30, 2022
इसका मतलब है, मैं ठीक ही कर रहा हूँ!
बता दें कि बीजेपी लगातार सपा के कई प्रत्याशियों की आपराधिक छवि को मुद्दा उठाकर अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इटावा के मतदाता संवाद में भी आरोप लगाया था कि आज अखिलेश जी के दो मंत्री जेल में हैं। कुछ लोग जेल से चुनाव लड़ रहे हैं, कुछ लोग बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं।
उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में कहा था कि प्रदेश में बसपा की सरकार थी तो एक जाति की बात होती थी, कांग्रेस परिवार की बात करती थी और सपा गुंडों माफियाओं की बात करते थे। मैं मुजफ्फरनगर से सहारनपुर तक के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सब दंगों को भूल गए हैं क्या, अगर नहीं तो वोट देने में गलती मत करना, नहीं तो मुजफ्फरनगर फिर से जल उठेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS