UP Election 2022 : अखिलेश यादव बोले- बीजेपी ने पंचायत चुनाव में लोकतंत्र को लूट लिया, पूछा- खाद और बिजली न देने वाले कैसे लाएंगे खुशहाली?

UP Election 2022 : अखिलेश यादव बोले- बीजेपी ने पंचायत चुनाव में लोकतंत्र को लूट लिया, पूछा- खाद और बिजली न देने वाले कैसे लाएंगे खुशहाली?
X
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बदायूं का दौरा किया। उन्होंने इस्लामपुर में जनसभा करने के साथ ही रोड भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज बदायूं (Badaun) का दौरा किया। उन्होंने इस्लामपुर (Islampur) में जनसभा की, जहां उन्होंने योगी सरकार (CM Yogi Adityanath) पर निशाना साधा, वहीं जमकर तंज भी कसे। अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की कि अगर यूपी का विकास चाहते हो तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी को जीत दिला दिया तो यह पेट्रोल के दाम 200 के पार कर देंगे। बिजली महंगी हो जाएगी। उन्होंने पूछा कि क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। उन्होंने पूछा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनी तो युवाओं को क्या रोजगार मिलेगा? उन्होंने आगे कहा कि गर्मी निकालने वाले नेता हित में कार्य नहीं करेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि आपने कई नेताओं के भाषण सुने होंगे। एक नेता ने गर्मी निकालने का बयान दिया है, लेकिन पहले चरण के चुनाव के बाद उनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का छोटा नेता झूठ बोलता है और बड़ा नेता उससे बड़ा नेता झूठ बोलता है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है। वो नई लोकसभा बना रहे हैं, नहीं पता कि लोकतंत्र बच पाएगा या नहीं। उन्होंने कहा कि यूपी में जब भी बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है। हमारी सरकार तो 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो किसानों को एमएसपी नहीं दे पाई, जो खाद नहीं दे पाई, क्या वो खुशहाली ला पाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जो दावे किए गए, कोई सिरे नहीं चढ़ पाया। कहीं ऑक्सीजन नहीं मिली तो कई जगह लोगों को बेड ही नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आपने देखा होगा बीजेपी ने लोकतंत्र को लूट लिया है। बेटियों का चीर हरण तक कर लिया। लोगों को इनको जवाब देना है।

Tags

Next Story