UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने 'हवाई चप्पल वाले लोगों को जहाज में बैठाने' के वादे पर कसा तंज, गाड़ी मालिकों के लिए कही यह बात?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज बहराइच में रैली (Bahraich Rally) करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज किया। उन्होंने कहा कि यह कहते थे कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाएंगे, लेकिन गरीब की गाड़ी तेल महंगी करके खड़ी करा दी। आज पेट्रोल 100 के पार हो गया है। अगर बीजेपी की दोबारा सरकार बनी तो महंगाई दोगुना हो जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते थे कि खाता खुलवाया है, लेकिन उन्होंने गरीबों का पैसा निकालकर अमीरों की तिजोरी में भरवा दिया है। खाद चोरी हो जाती है। बिजली नहीं आती और महंगे बिल आते हैं।
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना को कोई भूला सकता है क्या? मंत्री पुत्र ने किसानों पर जीप चढ़ा दी। उन्हें भले ही अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन जनता की अदालत से जमानत नहीं मिलेगी। जनता इनकी जमानत जब्त कराने का काम करेगी।
सीएम योगी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कि इन नेताओं ने गौशाला के पैसों को भी लूट लिया। गाय मां भूखी हैं, उनकी जान जा रही है। उन्होंने कहा कि आपने वो गाना सुना होगा कि यूपी में काबा, तब से यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा। अखिलेश ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की ताकि सपा तीन और चरण मिलकर अलग से शतक बना लेगी।
बता दें कि अखिलेश यादव श्रावस्ती के भिंगा में केंद्रीय विद्यालय, गोंडा के करनैलगंज, फैजाबाद रोड पर पराग डेयरी के सामने और बाराबंकी में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में भी रैली को संबोधित करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS