UP Election 2022 : अखिलेश यादव बोले- बीजेपी को हराने के लिए अन्न संकल्प लेकर चला हूं, भाजपा पढ़े अपना घोषणा पत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए सियासी पारा चढ़ गया है। आज पश्चिम यूपी (West UP) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फरनगर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि हम दोनों (अखिलेश यादव और जयंत चौधरी) किसान बेटे हैं, किसानों के लिए अंत तक लड़ेंगे। इसलिए, मैं हमेशा अपनी जेब में एक पैकेट रखता हूं - 'लाल टोपी' और 'लाल पोटली'। मैं उन्हें (भाजपा को) हराने और भगाने के लिए एक 'अन्न संकल्प' लेकर चला हूं।
The two are farmers' sons, will fight for farmers till the end. That's why, I always carry a packet in my pocket - 'laal topi' & 'laal potli'. I carry an 'ann sankalp' to defeat them (BJP) & make them run away: SP chief Akhilesh Yadav in Muzaffarnagar#UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/wLo7JROLiq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 28, 2022
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं भाजपा को याद दिलाना चहाता हूं कि अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं। उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है। इस दौरान अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर पहुंचने के लिए देरी का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि इस देरी के लिए आपसे क्षमा चाहता हूं। मैं कई घंटों तक हेलिकॉप्टर में बैठा रहा। ईंधन भरना पड़ा और तभी मैं आपके सामने आ सका। जिस किसी की दया ने मुझे यहां तक पहुंचाया, मैं उनका धन्यवाद करता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS