UP Election 2022 : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी को मठ में जाने की दी सलाह, 'प्रयागराज' पर भी कसा तंज

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष आज प्रयागराज (Prayagraj) और प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के चुनावी दौरे पर हैं। दोनों जिलों में तीन-तीन विधानसभा में रैली करेंगे। उन्होंने पहली जनसभा प्रयागराज की हंडिया विधानसभा क्षेत्र (Handia Assembly Constituency) में रैली की। यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर जमकर तंज कसे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि अब नया नारा लग रहा है कि मठाधीश तुम मठ में जाओ। जनता ने ठानी कि बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे सीएम ने इलाहाबाद का नया नाम प्रयागराज रख दिया, लेकिन बदनाम बहुत किया है। चाहे कुंभ का घोटाला हो, चाहे युवाओं पर लाठियां चली हो, चाहे यहां के लोगों ने गंगा में बहती लाशें देखी हो, नाम भले बदला हो, लेकिन प्रयागराज की बदनामी भी बहुत कराई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने भर्ती नहीं कराई। युवाओं की उम्र बढ़ गई है। सपा सरकार आने के बाद फौज की भर्ती के लिए यूपी सरकार को भी सहयोग करना पड़ेगा, हम करेंगे। उन्होंने पुलिस में भी बड़ी भर्ती करने का भी दावा किया।
उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। कहा कि बीजेपी के लोग दावा कर रहे थे कि हवाई चप्पल वालों को जाहज में बैठाएंगे, लेकिन इन्होंने हवाई जहाज, हवाई अड्डे, बंदरगाह सब बेच दिए। रेलवे की जमीनों के साथ ही रेलगाड़ियों को भी बेचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोलना चाहते हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि इन पर भरोसा न करें। आपने अब तक का शासन देख लिया। सही मायने में चाहते हो कि आपकी समस्याओं का हल हो तो सपा को भारी बहुमत से जीत दिलाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS