UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- गुजरात वाले नेता यूपी में वेश बदलकर घूम रहे, सीएम योगी पर भी प्रहार

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- गुजरात वाले नेता यूपी में वेश बदलकर घूम रहे, सीएम योगी पर भी प्रहार
X
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीलीभीत रैली में कहा कि गुजरात वाले नेता वेश बदलकर उत्तर प्रदेश में घूम रहे हैं। सबको पता है कि हवा का रूख केवल सपा की तरफ है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच पीलीभीत (Pilibhit) में जमकर शब्द बाण चलाए। सीएम योगी ने तंज कसा तो अखिलेश ने उन पर भी पलटवार किया। साथ ही सपा प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर भी जमकर प्रहार किए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो नेता गर्मी दिखाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन किसान और नौजवान इनकी भाप निकाल देंगे। सुनने में यह भी सामने आया है कि उन्होंने शिक्षामित्रों को भी ड्यूटी पर नहीं लगाया है। युवाओं को रोजगार की मांग लेकर लखनऊ गए तो वहां भी लाठियां खानी पड़ी। आरक्षण को लेकर भी धोखा दिया गया है।

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव छोटा नहीं है। बीजेपी के सभी नेता जिनके पास कुछ भी करने को नहीं है, तो वो उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने आ गए। उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश वाले बीजेपी नेता यहां प्रचार करने आए, लेकिन सपा का रूख देखकर घबरा गए।

उन्होंने कहा कि गुजरात के दो नेता तो वेश बदलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुजरात का एक अरबपति 28 बैंकों का 28 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा लेकर भाग गया। वो कहां भाग गया और कैसे भाग गया, इसका भी कुछ को कुछ पता नहीं। उन्होंने कहा कि अगर आम इंसान बैंक से लोन लेता तो बैंक हमारी जमीन या घर को निलाम कर देता। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप पढ़े लिखे व्यक्ति हो, सब जानते हो तो पहले भी कई करोड़पति बैंक घोटाले करके भाग गए, बताइये कहां से थे?

उन्होंने मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इन्होंने हवाई जहाज बेच दिए, हवाई अड्डे, रेलगाड़ियां, रेलवे स्टेशन और बंदरगाह सब बेच दिए। इन्हें पता है कि अगर ना रहेगा बांस तो न ही बजेगी बांसूरी।

अखिलेश यादव ने लोगों को सपा को भारी बहुमत से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सपा तीसरे चरण में शतक पूरा कर लेगी। चौथे चरण में तो सपा सरकार बनाने के लिए बहुमत प्राप्त कर लेगी। इसके लिए जनता भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर सपा को वोट दें ताकि प्रदेश की जनता को बीजेपी शासन से मुक्ति मिल सके। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीलीभीत में रैली की, जहां भी अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार किए। यह खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Tags

Next Story