UP Election 2022 : अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, बोले- गर्मी निकालने वाले पहले चरण में ही पड़े ठंडे, पीएम मोदी पर कही यह बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने आज रामपुर में रैली (Rampur Rally) को संबोधित किया। यहां उन्होंने जहां सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गर्मी वाले बयान को लेकर तंज कसा तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा। उन्होंने इससे पूर्व रोड करके लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस दौरान भारी संख्या में समर्थक पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कल 11 जिलों में भारी संख्या में मतदान हुआ है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी का सफाया होगी। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जो किसी भी गर्मी निकालने चलते थे, उनके समर्थक पहले चरण में ही ठंडे पड़ गए हैं।
जो किसी की गर्मी निकालने चले थे… पहले चरण में ही… उनके अपने समर्थक ठंडे पड़ गये pic.twitter.com/J2mPcH7UTs
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 11, 2022
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी विजय यात्रा में इतनी भारी संख्या में पहुंच रहे हैं ताकि बीजेपी को सत्ता से बाहर निकाल दें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जानते हैं कि अगर चुनाव में हार गए तो इनका पता नहीं लगेगा। ऐसे में उन्होंने जानबूझकर जैसे ही पंजाब, यूपी का चुनाव आया तो तीनों काले कानून वापस ले लिए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 700 से भी ज्यादा किसान शहीद हुए हैं। सपा की सरकार बनने के बाद प्रत्येक पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। किसानों के सम्मान में स्मारक भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश विकास और खुशहाली के "एक्सप्रेसवे" पर रफ्तार भरेगा। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने बताया कि अमरोहा से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी एडवोकेट सलीम खान जी ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। सपा विचारधारा में लगातार विस्तार हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS