UP Election 2022 : अनुराग ठाकुर ने वाराणसी में किया चुनाव प्रचार, मौर्य बोले- दलित बेटी का शव मिलने पर गिड़गिडा रही मां को अखिलेश यादव ने किया नजरअंदाज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आज वाराणसी (Varanasi) जाकर घर-घर जाकर वोट (Door To Door Election Campaign) मांगा। इस दौरान जहां लोगों को योगी सरकार (Yogi Adityanath ) के कार्यों से अवगत कराया तो वहीं भविष्य में कराए जाने वाले कार्यों से भी अवगत कराया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यूपी में विकास चलता रहे, इसके लिए बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाएं। उधर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी गंभीर आरोप लगाया है।
कल पहले चरण के मतदान हुए और UP की जनता ने गुंडाराज और माफियाराज को मुक्त करने के लिए योगी जी की सरकार ने 5 साल में जो काम किया है उसको फिर एक बार सत्ता में लाने के लिए वोट किया है। अखिलेश जी अपनी सीट से चुनाव हारेंगे: अनुराग ठाकुर, BJP pic.twitter.com/QIvB6XAxxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2022
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित बेटी का शव मिलने के बाद मां अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराध की जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे।
श्री अखिलेश यादव जी सपा नेता के खेत में दलित बेटी का शव बरामद,जब बेटी की माँ आपकी गाड़ी के सामने गिड़गिड़ा रही थी तो उनकी बात नहीं सुनना और सपा नेता का संरक्षण करोगे,नई सपा में सपाइयों का हर घिनौना अपराध माफ करोगे,जाँचकर दोषी को दंड पीड़ित को न्याय दिलाने कसर नहीं छोड़ेंगे
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 11, 2022
बता दें कि उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में नौ जिलों में 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। इसमें सहारनपुर, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, अमरोहा और मुरादाबाद में यहां मतदान होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS