UP Election 2022: बांदा में सपा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति का विरोध, गाड़ी की चपेट में आने से एक प्रदर्शनकारी भी घायल, जानिये वजह

UP Election 2022: बांदा में सपा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति का विरोध, गाड़ी की चपेट में आने से एक प्रदर्शनकारी भी घायल, जानिये वजह
X
भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी जॉइन करने वाले बृजेश प्रजापति को जमालपुर में ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बृजेश प्रजापति को बांदा की तिंदवारी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है। जमालपुर गांव में ग्रामीणों ने 'काम नहीं तो वोट नहीं' का नारा देते हुए प्रजापति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों का गुस्सा देखकर उनकी गाड़ी ने दौड़ाने का प्रयास किया, जिसमें एक व्यक्ति भी घायल होने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिंदवारी सीट से सपा प्रत्याशी बृजेश प्रजापति जमालपुर गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे। यहां देखते ही ग्रामीणों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उनके समर्थकों ने पहले ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो मांग पर अड़े रहे कि काम नहीं तो वोट नहीं देंगे। इस पर समर्थकों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोंकझोक शुरू हो गई।

बृजेश प्रजापति ने कहा कि उन्होंने दो सीसी रोड बनवाए हैं और कई समस्याओं का निदान किया है। इस पर ग्रामीणों ने पूछा कि जाकर सीसी रोड दिखा दें तो मान जाएंगे। यह बहस देखकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ती चली गई।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बृजेश प्रजापति के ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। बताया जा रहा है कि गाड़ी की चपेट में आए एक ग्रामीण घायल हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अब कभी उन्हें गांव में नहीं घुसने देंगे। उधर, बृजेश प्रजापति का अभी बयान सामने नहीं आया है।

Tags

Next Story