UP Election 2022 : यूपी में पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले सपा ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया, यह मांगें रखीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के मद्देनजर पहले चरण की मतदान प्रक्रिया (First Phase Voting) कल यानी दस फरवरी को होगी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आज भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को पत्र भेजकर गाजियाबाद (Ghaziabad) और हापुड़ (Hapur) में पुलिस अधीक्षकों (Superintendents Of Police) के खिलाफ शिकायत भेजी है। साथ ही सपा ने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के अति संवेदनशील बूथों (Highly Sensitive Booths) पर पैरामिलट्री (Paramilitary Force) और सीआरपीएफ (CRPF) की तैनाती करने की भी मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद और पुलिस अधीक्षक हापुड़ की ओर से सभी पुलिसकर्मियों का आधार कार्ड नंबर लिए जाने और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाने की शिकायत प्राप्त हुई है। यह गंभीर मामला है। उन्होंने आगे लिखा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव कराने के लिए इस संबंध में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
इसके अलावा सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम मित्तल ने एक अन्य पत्र में लिखा कि मुजफ्फरनगर जनपद की 12 चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील स्थलों पर पैरामिलट्री फोर्स और सीआरपीएफ तैनात कराई जाए। मतदान से पूर्व फ्लैग मार्च भी कराया जाए। उन्होंने अपने पत्र में अति संवेदनशील बूथों का भी जिक्र किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS