UP Election 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोधी दलों के घोषणा पत्र पर किया प्रहार, जानिये क्या कहा?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाद आज कांग्रेस (Congress) ने भी अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है। बसपा (BSP) की ओर से कोई घोषणा पत्र जारी नहीं जाता। ऐसे में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोधी दलों के घोषणा पत्र को लेकर कड़ा प्रहार किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि विरोधी पार्टियां यूपी विधानसभा चुनाव में फिर से लोगों को अपनी हवाहवाई बातों और वादों से लुभावने और बरगलाने की नाटकबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल बीएसपी का कड़ा संकल्प है कि यूपी में भाजपा की संकीर्ण और हिंसक प्रवृत्ति वाली गरीब, किसान विरोधी गैर कल्याणकारी सरकार को हटाकर यहां प्रदेश को हिंसा व दंगा मुक्त और रोजी रोजगार के साथ विकास युक्त भरोसेमंद सरकार दे सकती है। उन्होंने कहा कि यह एक सुखद परिवर्तन होगा क्योंकि यूपी की जनता जीने के लिए हर दिन जितना तनाव, दुख-दर्द व संघर्ष झेल रही है।
09-02-2022-BSP PRESS NOTE-MANIFESTO MISCHIEF pic.twitter.com/OMoNHJaOur
— Mayawati (@Mayawati) February 9, 2022
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भाजपा, सपा और कांग्रेस आदि के जनविरोधी रवैयों व कार्यकलापों से बहुजन समाज व अपरकास्ट समाज के करोड़ों गरीब लोग हमेशा ही पीड़ित, आहत, दुखी व त्रस्त रहे हैं, यह उन्हें भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज की हर प्रकार की दुर्दशा के लिए यह सभी पार्टियां ज्यादातर कसूरवार और जिम्मेदार हैं, इसलिए चुनाव में बार बार धोखा कतई अकलमंदी नहीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS