UP Election 2022 : बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर किए हमले, बोलीं- हम पूरे दम से लड़ रहे हैं चुनाव, योगी सरकार के लिए कही यह बात

UP Election 2022 : बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पर किए हमले, बोलीं- हम पूरे दम से लड़ रहे हैं चुनाव, योगी सरकार के लिए कही यह बात
X
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा सुप्रीमो मायावतीने अपनी पहली रैली दो फरवरी को आगरा में की थी। तब कहा था कि संसाधन की कमियों के चलते वर्चुअल रैलियां नहीं कर सके। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने आज औरैया (Auraiya Rally) में जनसभा करके अपनी पार्टी के लिए समर्थन मांगा। बसपा सुप्रीमो ने विशेषकर कांग्रेस पर निशाना साथा, वहीं अन्य दलों पर भी प्रहार किए। उन्होंने अपनी सरकार बनने पर कराए जाने वाले कार्यों को भी लोगों के सामने रखा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा प्रमुख मायावती ने बेला-इंदरगढ़ मार्ग स्थित ग्राम पंचायत भदौरा के मैदान में जनसभा से विपक्ष पर हमले को धार दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी सीटों पर हमने अपने प्रत्याशी लड़ाने का फैसला किया है। हम अपने दम पर और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। हम अपनी सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि हमें संकीर्ण सोच और तानाशाही की सरकार से निजात मिल सके। पार्टी को जुड़ाने के लिए उसी अनुपात में समाज के लोगों को टिकट दी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस और सपा समेत अन्य किसी भी दल को वोट न दें और केवल बीएसपी को जिताने का काम करना है।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी के बाद से केंद्र और राज्य में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा, लेकिन गलत नीतियों और कार्यों की वजह से उत्तर प्रदेश से भी पूरी तरह बाहर हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के बावजूद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दी थी और न ही उनके लिए कोई अवकाश रखा था। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्गों और अल्पसंख्यक वर्ग समेत तमाम वर्गों के लिए कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विशेषकर वोटों के लिए एक किस्म की राजनीति कर रही है।

यह भी पढ़ें : UP Election 2022 में बसपा अपना इतिहास को दोहराने का कर रही दावा, जानिये कैसा रहा मायावती का सियासी सफर

बसपा सुप्रीमो ने अन्य दलों पर भी जमकर प्रहार किया। पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर समेत महंगाई बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी चुनाव जीत गई तो महंगाई को और बढ़ा देगी। कोरोना में भी लोग परेशान हुए। लोगों को दवाइयां नहीं मिली तो ऑक्सीजन भी नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार सभी समस्याओं से जनता को निजात दिलाएगी। उन्होंने लोगों से बसपा के समर्थन में वोट करने की अपील की।

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली सार्वजनिक रैली दो फरवरी को आगरा में की थी। उस वक्त मायावती ने कोविड महामारी के चलते लगे प्रतिबंधों की वजह से पब्लिक के सामने न आ पाने की मजबूरी बताई थी। मायावती ने कहा था कि अन्य राजनीतिक दल लोगों तक वर्चुअली पहुंचने के लिए जितने संसाधन हैं, हमारे पास नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पार्टी को मजबूत करने के लिए भी समय नहीं मिला, लेकिन अब जनता से सीधे संवाद होगा। उन्होंने दस मार्च को नतीजे आने पर बसपा की बहुमत जीत मिलने का भी दावा किया था।

Tags

Next Story