UP Election 2022 : बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- किसानों की आत्महत्या की खबरें करती हैं विचलित, बीजेपी पर ऐसे साधा निशाना

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने आज बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या (Farmer Suicides) के लिए बीजेपी (BJP) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सवाल भी पूछा कि देश में बेचैनी और आक्रोश भी बढ़ रहा है। उन्होंने भाजपा को नसीहत भी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि किसान कर्ज में डूबी घुटन का जीवन जीने को मजबूर कर रहा है। किसानों की आत्महत्या की खबरें सुनकर विचलित करती हैं। यही नहीं बेरोजगार युवाएं भी आत्महत्या कर रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय चिंता, बेचैनी और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल पूछा कि भाजपा विकास और इंडिया शाइनिंग जैसे दावे किए जाते हैं, क्या उसे कितना उचित माने?
उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी ज्वलंत राष्ट्रीय समस्या है, लेकिन बीजेपी संसद में भी इससे इनकार नहीं करता। इनकी यह सोच गलत या अहंकारी नहीं मानी जाए तो इसे क्या समझा जाए। उन्होंने पूछा कि कोई भी युवा यह ताना और अपमान नहीं सहना चाहता कि उसके पास रोजगार नहीं है। उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अपनी संकीर्ण सोच और मानसिकता को त्यागकर ही देश का भला संभव कर पाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS