भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अब अकेले लड़ेंगे चुनाव, इतनी सीटों पर प्रत्याशियों को किया घोषित

समाजवादी पार्टी (SP) के बाद कांग्रेस (Congress) से भी भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad Ravan) की बात नहीं बन सकी। ऐसे में चंद्रशेखर की पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आजाद ने अभी तक 33 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि सभी 403 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी का सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत चल रही थी। आजाद का कहना था कि छह महीने तक अखिलेश यादव ने अंतिम समय तक बातचीत चलाई, लेकिन बाद में दो सीटों का ही ऑफर किया। इसके बाद एक टीवी बहस पर आजाद ने सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के समक्ष बात की थी अगर अखिलेश यादव मुझे भाई बोल देंगे तो मैं एक सीट न मिलने पर भी सपा के लिए वोट मांगेंगे और बीजेपी को उखाड़ने का काम करेंगे।
इस पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से बात करने को कहा था, जिसके बाद अखिलेश ने चंद्रशेखर से भाई की तरह मिलकर बीजेपी को हराकर बात करने के लिए कहा था। इसके बावजूद चंद्रशेखर की ओर से बातचीत नहीं बनी। मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक अब चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने यूपी के सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी लड़ाने का प्लान किया है। अभी तक 33 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को भी फाइनल कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS