UP Election 2022 : यूपी में दूसरे चरण के प्रचार अभियान का शोर थमा, कांग्रेस और सीएम योगी ने चलाए शब्द बाण, सपा-बसपा भी रहीं मुखर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में दूसरे चरण (Polls Phase 2) के प्रचार अभियान का शोर शाम छह बजे से थम गया है। अब इस चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। इसमें 55 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) के लिए वोटिंग होगी। इन जिलों में सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, अमरोहा और मुरादाबाद के लोग ईवीएम में राजनीतिक दलों का भाग्य कैद कर देंगे। उधर, कांग्रेस (Congress) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की ओर से तंज कसा गया है। वहीं सपा और बसपा ने भी जमकर हमले किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा। सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जाएगी। कांग्रेस की ओर से सीएम योगी पर इसका पलटवार किया है। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'गलती इनकी नहीं है उत्तरप्रदेश के बहनों-भाइयों। पहले चरण का झटका गहरा लगा है। असर 10 मार्च तक रहेगा। ऐसी अल्ल-बल्ल बातें करते रहें तो इन्हें माफ कर देना।'
उधर, दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाने किए तो वहीं विरोधी दलों का भी चौतरफा वार झेलना पड़ा। अखिलेश यादव ने बदायूं के इस्लामपुर में सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर फिर से तंज कसे। बसपा प्रमुख मायावती भी मैदान में उतरीं और दावा किया कि जीत का इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं। विशेषकर कांग्रेस उनके निशाने पर रही।
दूसरे चरण में इन दिग्गजों पर भी रहेगी नजर
दूसरे चरण में शाहजहांपुर विधानसभा सीट पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना चुनावी मैदान पर हैं। अभी तक आठ बार चुनाव जीत चुके हैं। इस सीट पर समाजवादी गठबंधन के तनवीर खान, बसपा के सर्वेस पांडे और कांग्रेस की पूनम पांडे भी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा रामपुर सीट पर भी सबकी नजर रहेगी। सपा नेता आजम खान जेल में हैं और सपा ने उन्हें ही टिकट दिया है। आजम खान नौ्र बार इस सीट से जीत दर्ज की है। आजम खान के खिलाफ बीजेपी के आकाश सक्सेना, कांग्रेस के नवाब काजिम अली खान होंगे। कांग्रेस ने बसपा के सदाकत हुसैन को मैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा आजम खान के बेटे अब्दुला आजम खान स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कुछ दिन पहले ही जमानत मिलने पर जेल से बाहर हैं। इस सीट पर बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी हैदर अली खान, कांग्रेस के राम रक्षपाल सिंह और बसपा ने शकंरपाल को टिकट दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS