UP Election 2022 : यूपी में तीसरे चरण का प्रचार अभियान खत्म, 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान, जानिये किसका पलड़ा भारी?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार अभियान आज शाम छह बजे से थम गया है। बीजेपी ने इस चरण के लिए आज जहां सपा, बसपा और कांग्रेस आदि पर प्रहार किए तो वहीं सामने से भी तीखे प्रहार सहने पड़े। अब 20 मार्च को मतदान होगा, जहां 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लोग अपने प्रत्याशियों के भाग्यों को ईवीएम में कैद कर देंगे। नतीजा दस मार्च को होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी और सपा पहले और दूसरे चरण में भारी मतदान मिलने से बहुमत की राह पर तेजी से अग्रसर होने का दावा ठोक रहे हैं, वहीं कांग्रेस और बसपा भी पीछे नहीं हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में नतीजों पर आंकड़े देखें तो 59 सीटों में से 49 पर बीजेपी को जीत मिली, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को महज 9 सीट मिली थीं। इससे इतर अखिलेश यादव ने तीसरे और चौथे चरण में सपा गठबंधन के लिए बहुमत हासिल कर लेने का दावा किया गया है। इसी प्रकार बीजेपी की बात करें तो उसने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी समेत तमाम स्टार प्रचारकों ने यहां जनसभाएं और रोड शे आदि किए ताकि पिछले इतिहास से भी आगे बढ़कर जीत हासिल कर सकें।
तीसरे चरण में यहां होगा चुनाव
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, औरय्या, जालौन, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और महोबा में मतदान होगा। यहां से करीब 2.16 करोड़ मतदाता हैं, जबकि 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। मैनपुरी के करहल पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी। यहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल मैदान में हैं। पिछले दिनों एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी, वहीं करहल में भी विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS