UP Election 2022 : छग के सीएम भूपेश बघेल ने कानपुर में मांगे वोट, पीएम से पूछा- बताएं कितना काला धन लेकर आए, कितनी लाशों को बहाया गया?

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए लगातार प्रचार अभियान करके कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। आज उन्होंने कानपुर (Kanpur) की गोविंदनगर (Govind Nagar Assembly Seat) विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर (Congress Candidate Karishma Thakur) के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी जमकर प्रहार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने काली मठिया मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग नजर आए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों का उत्साह दिखा रहा है कि कांग्रेस पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने काली मठिया मंदिर का दर्शन कर कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी @karishmainc जी के समर्थन में डोर-टू-डोर जनसंपर्क की शुरुआत की।#कांग्रेस_आपके_द्वार pic.twitter.com/3pusuV1e93
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 13, 2022
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य मुद्दा है कि किसानों को सभी फसलों का अच्छा दाम मिले तो वहीं बेरोजगारों को काम मिल सके। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेहतर शिक्षा मिले और सभी बच्ची और महिलाओं को सुरक्षा का माहौल बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 20 लाख नौकरियां देंगी।
पीएम मोदी से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन वापस आया है। उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहरों में कितनी लाशों को बहाया गया। जीएसटी ने व्यापारियों को भी बर्बाद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कांग्रेस पर, नेहरू जी और इंदिरा जी पर आरोप लगाए हैं। ना इंदिरा जी और ना नेहरू जी, लोग ही उन्हें जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतिहास को तोड़-मरोड़ नहीं सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS